Best Hotel Booking Apps in India – होटल बुक करें

Best Hotel Booking Apps in India – दोस्तों आज दुनियाँ कहाँ से कहाँ पहुँच चुकी है| पहले के ज़माने में जब हम कही ट्रेवल या वेकेशन के लिए जाते थे तो हमे ये चिंता रहती थी की जिस नई जगह पर जायेंगे वहाँ लोग कैसे होंगे, वहाँ होटल कैसे रहेंगे, होटल साफ़-सुथरा और सेफ रहेगा या नहीं, होटल किन किन जगहों पर मिलेंगे, हमारा सामान (luggage) वहाँ सेफ रहेगा या नहीं, होटल का प्राइस कितना रहेगा, इत्यादि|

लेकिन आज टेक्नोलॉजी के आ जाने से हम अपने मोबाइल से ही घर बैठे कहीं भी ट्रेवल करने से पहले उस जगह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है, होटल के रिव्यु पढ़ सकते है, रूम बुक कर सकते है, आस पास के रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, फ्लाइट या ट्रैन के टिकट बुक कर सकते है, और यहाँ तक की आस पास के घूमने की जगहों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है|

ये सारी चीज़े हम घर बैठे मोबाइल ऐप्प्स की मदद से कर सकते है| आज इंटरनेट पर कुछ ऐसे hotel book karne wala app मौजूद है जिनकी मदद से हम घर बैठे अपने मोबाइल से होटल बुक कर सकते है और उस जगह के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है| तो चलिए इस लेख में कुछ ऐसे ही best hotel booking apps in India के बारे में जान लेते है|

Best Hotel Booking Apps in India

hotel book karne wala apps

Tripadvisor

शायद आपने इस travel website का नाम पहले भी सुना हो| यहाँ से आप किसी भी जगह के आस पास के बेस्ट ट्रेवल प्लेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है| इसके साथ साथ उस जगह के बेस्ट रेस्टोरेंट, होटल, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आदि के बारे में भी जानकार प्राप्त कर सकते है|

यहाँ तक की अगर आप कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है और वहाँ रहने के लिए होटल बुक करना चाहते है तो आप Tripadvisor android app से बुक कर सकते है| यहाँ से होटल बुक करने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा| अब तक इस एंड्राइड ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Cleartrip

ये एक ऑनलाइन ग्लोबल ट्रेवल कंपनी है जहाँ आप फ्लाइट और ट्रैन टिकट बुक कर सकते है, किसी ट्रेवल प्लेस में आस पास के होटल सर्च कर सकते है, और होटल पसंद आने पर उसे ऑनलाइन बुक कर सकते है| यहाँ होटल बुकिंग पर आपको काफी अच्छे डिस्काउंट डील भी मिलेंगे|

यहाँ आप अलग अलग होटल के फोटो देख सकते है, उनके प्राइस के बारे में जान सकते है और होटल रूम के फैसिलिटी के बारे में भी जान सकते है| Cleartrip का नाम top 10 hotel booking apps in India के लिस्ट में भी शामिल है| अब तक इस एंड्राइड ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है|

Download

MakeMyTrip

ये एक भारतीय ट्रेवल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर गुड़गाव (गुरुग्राम) में स्तिथ है| MakeMyTrip एंड्राइड ऐप से आप होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, बस बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, ट्रैन बुकिंग, जैसी सर्विस ले सकते है|

ये कंपनी ट्रेवल और हॉलीडे के कई पैकेज भी देती है जिसमें आप बजट प्राइस में पूरी दुनियां घूम सकते है| यहाँ हर बुकिंग पर आपको डील और डिस्काउंट भी मिलेगा| अब तक MakeMyTrip android app को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Booking

Booking android app के जरिये आप अपने घूमने का पूरा ट्रिप एक ही एंड्राइड ऐप पर बुक कर सकते है| यहाँ से आप होटल, रिसोर्ट, अपार्टमेंट, विला, कार, फ्लाइट, टैक्सी, आदि बजट प्राइस में बुक कर सकते है|

होटल बुक करते समय आप फोटो के साथ उनके रिव्यु भी पढ़ सकते है और आस पास के लोकेशन के बारे में भी जान सकते है| अब तक इस एंड्राइड ऐप को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Expedia

Expedia भी एक प्रचलित hotel book karne wala app है जिसके बिज़नेस पुरे दुनियां में फैले है| Expedia एंड्राइड ऐप से आप होटल बुकिंग, कार बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, फैमिली टूर बुकिंग, आदि कर सकते है|

Expedia 200 से भी ज्यादा एयरलाइन कंपनी के साथ जुड़ा है| यहाँ से आप आसानी से इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है| यहाँ आपको हर बजट में रहने के लिए होटल, रिसोर्ट, अपार्टमेंट और विला मिल जायेगा| अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर Expedia android app को इनस्टॉल कर चुके है|

Download

top 10 hotel booking apps in india

Airbnb

Airbnb भी एक बेहतरीन होटल रूम बुक करने वाला ऐप्प है जिसकी मदद से आप सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी रहने के लिए होटल, अपार्टमेंट, रूम रेंट, रिसोर्ट, आदि बुक कर सकते है| Airbnb पुरे दुनियां में अलग अलग लोकेशन में फैला हुआ है|

चाहे आप दुनियां के किसी भी कोने में जाए, वहाँ रहने के लिए आप Airbnb से रूम बुक कर सकते है| इस एंड्राइड ऐप को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Trip

ये भी एक बेहतरीन होटल बुकिंग ऐप्प है जिसकी मदद से आप होटल, अपार्टमेंट, रिसोर्ट, फ्लाइट, आदि बुक कर सकते है| आप नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की बुकिंग इस एंड्राइड ऐप की मदद से कर सकते है| इस एंड्राइड ऐप को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Trivago

Trivago सबसे अलग है जहाँ आप रहने के लिए रूम और होटल सर्च भी कर सकते है और उनकी price compare भी कर सकते है| यहाँ आप होटल रूम को उनके फोटो के साथ देख सकते है और अपने बजट के अनुसार compare कर सकते है| होटल price compare के दौरान आपको यहाँ कई सस्ते होटल डील भी मिल जायेंगे| अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर Trivago android app को इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Goibibo

Goibibo भी एक प्रचलित ट्रेवल वेबसाइट है जहाँ से आप होटल, ट्रैन टिकट, फ्लाइट, कार, टैक्सी, बस, आदि बुक कर सकते है| होटल बुकिंग पर आपको यहाँ 25% तक का डिस्काउंट मिल जायेगा| इस एंड्राइड ऐप को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Ixigo

Ixigo भी एक फेमस ट्रेवल वेबसाइट है जहाँ से आप फ्लाइट टिकट और होटल रूम बुक कर सकते है| यहाँ से आप नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह के फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे| Ixigo android app को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Oyo

अगर आप फ़ास्ट और बजट प्राइस के अंदर रूम तलाश रहे है तो Oyo rooms आपके लिए बेस्ट रहेगा| शायद आपने Oyo rooms के बारे में सुना ही होगा जो सस्ते और बजट प्राइस में होटल रूम देने के लिए मशहूर है|

इनके रूम साफ़ सुथरे और लक्ज़री टाइप होते है| चाहे आप किसी शहर भी ट्रेवल कर रहे हो, Oyo rooms आपको हर जगह मिल जायेगा| Oyo android app को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है| अगर आप best hotel booking apps in India तलाश रहे है तो आप Oyo के साथ जा सकते है|

Download

Best Hotel Booking Apps in India

Yatra

ये एक इंडियन ट्रेवल कंपनी है जिसका हेड ऑफिस गुरुग्राम (गुड़गाव) में स्तिथ है| ये एक ट्रेवल सर्च इंजन की तरह काम करता है जहाँ से आप ट्रेवल से सम्बंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है| यहाँ से आप फ्लाइट, होटल, कैब, बस, ट्रैन, आदि बुक कर सकते है| अब तक इसे 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Agoda

यहाँ से आप काफी सस्ते प्राइस में नेशनल और इंटरनेशनल होटल और फ्लाइट बुक कर सकते है| यहाँ 2 मिलियन से भी ज्यादा प्रॉपर्टी पूरी दुनिया भर से लिस्ट किये गए है| होटल के साथ साथ यहाँ से आप प्राइवेट होम, विला, अपार्टमेंट, आदि बुक कर सकते है| अब तक इस एंड्राइड ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा यूजर इनस्टॉल कर चुके है|

Download

Best OTT Platforms in India